लखनऊ में आज यूपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इस दौरान लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर मंथन, उपचुनाव की तैयारी और राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा. यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी लखनऊ में यूपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा "उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है। यह एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हमारे वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देने आ रहे हैं। राज्य कमेटी की बैठक के दौरान उनके विचारों को सुनना और प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करना हम सभी के लिए लाभकारी होगा।"
#latestnews #hindinews #bjp #meeting