Mumbai में INS Towers के उद्घाटन में बोले PM, “मैं भारत की Media का धन्यवाद करता हूं”

2024-07-13 57

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, साथ ही मुंबई में नए इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी सचिवालय टावर्स का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा, ये मीडिया है जो देश के लोगों को उनके सामर्थ्य का अहसास दिलाता है। भारत में भी आज यही हो रहा है। एक समय नेता लोग कहते थे डिजिटल ट्रांजेक्शन इस देश में नहीं चल पाएगा। लेकिन आज भारत के यूपीआई के जरिए पैसे भेजना आसान हुआ है। गल्फ देशों से सबसे ज्यादा रेमिटेंस आ रहा है। बड़े बड़े विकसित देश भारत की प्रशंसा करते हैं। इसके प्रचार प्रसार के लिए मैं भारत की मीडिया को भी धन्यवाद करता हूं।

#Pmnarendramodi #mumbai #Maharashtra #developmentprojects #pmmodispeech

Videos similaires