देश की राजधानी दिल्ली में थोड़ी सी बारिश के बाद जगह-जगह स्थिति खराब देखी जा रही है। तस्वीर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 178 की है जहां से आम आदमी पार्टी की पार्षद सुगंधा विधूड़ी है वही इस विधानसभा से ही आम आदमी पार्टी के ही विधायक हैं सही राम पहलवान। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर निगम की सड़क टूटी हुई है। यहां पर आवारा पशु भी एक बड़ी समस्या बन गए है। गाय गंदगी और पॉलिथीन खा रही हैं। वहीं स्थानीय बुजुर्ग ने बताया कि यहां पर आवारा गाय घूमती रहती हैं कोई देखने वाला नहीं है नगर निगम की जिम्मेदारी बनती है कि इन गाय को गौशाला में छोड़ा जाए लेकिन यहां पर कोई गौशाला नहीं है।
#Delhi #Garbage #DelhiMunicipalCoorperation #StrayAnimals #Cow #PolythenePollution