Ayodhya में रामलला का दर्शन करने के बाद Chhattisgarh के मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

2024-07-13 52

अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन कर छत्तीसगढ़ वापस लौटे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि निश्चित रूप से हम सबके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि 500 सालों तक तंबू में रहने के बाद भगवान श्री राम अपने धाम विराजित हुए हैं। इस पल को देखने के लिए हम लोग ललाइत थे। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम लोगों ने प्रभु श्री राम के दर्शन किए। जिस प्रकार से मन में भाव था कि प्रभु श्री राम हमारे छत्तीसगढ़ के भांजे हैं और भांजा जब लंबे समय तक धूप, बरसात, बाहर में रहने के बाद जब अपने घर आए तो अलौकिक खुशी होती है। इसी खुशी के भाव को लेकर हम अयोध्या गए थे। हम लोगों ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की, आज का दिन हम सबके लिए विशेष था।


#Shyambiharjaiswal #chhattisgarhgovernment #ayodhya #rammandir #ramlala #shriramtemple #Vishnudeosai

Videos similaires