केंद्र की मोदी सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने का ऐलान किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीनियर वकील और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि 25 जून 1975 को संविधान की हत्या हुई थी। देश में आपातकाल लगाया गया, इंदिरा गांधी जी उस समय देश की प्रधानमंत्री थी। उस वक्त विपक्ष के सारे नेता 19 महीने तक जेल में रहे, बड़ी पीड़ा में रहे। देश की जनता को उस दौरान पीड़ा सहनी पड़ी थी।
#bjp #modigovernment #samvidhanhatyadiwas #emergency