Bihar के उपमुख्यमंत्री Samrat Chaudhary ने कहा, “Rupauli विधानसभा में समीक्षा की जरूरत”

2024-07-13 5

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की रुपौली विधानसभा में समीक्षा करने की जरूरत है। जो लोग पूरा जीवन इमरजेंसी और कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे, आज वे ही कांग्रेस के गोद में खेल रहे हैं। हम गांधी जी की जयंती भी मानते हैं और जिस दिन गांधी जी की हत्या हुई थी उस दिन शोक मनाते हैं। इसका मतलब यह है कि वह लोग नहीं मनाते हैं।

#SamratChaudhary #Bihar #Patna #RupauliElection #MahatmaGandhi #Congress