देश की राजधानी दिल्ली में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को रसोई का बजट मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में टमाटर के भाव 100 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। वहीं, भिंडी, प्याज और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों के दाम भी नई ऊंचाइयों पर हैं, जो हर घर में रोजाना खाने में इस्तेमाल होती हैं। इसके अलावा अदरक 280 रुपए किलो और हरा धनिया 300 रुपए किलो बिक रहा है। दिल्ली की दक्षिणपुरी मंडी में सब्जी खरीदने आई महिलाओं ने बताया कि हर चीज महंगी हो रही है। महिलाओं का कहना है कि टमाटर तो रसोई से गायब हो गया है। आलू के भी दाम आसमान छू रहे हैं। भिंडी और बैंगन काफी महंगा हो गया है। जहां 1 किलो टमाटर खरीदते थे अब वहां पर एक पाव टमाटर खरीद रहे हैं।
#Vegetablepriceincreasing #delhinews #delhivegetableprice #onionprice #tomatoprice #potatoprice