CG News VIDEO : अटक अटक कर नहीं, अब सांय सांय मिलेगा पैसा: सीएम साय

2024-07-12 89

CG News VIDEO : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मितानिन बहनों को नवा सौगात देते हुए उनकी प्रोत्साहन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की शुरुआत की। रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 12 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में मितानिन उपस्थित थीं। सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि अब अटक अटक कर नहीं, सांय सांय जाएगी मितानिन बहनों के बैंक खाते में राशि।

Videos similaires