चूपना में रक्तदान शिविर लगाया, 43 यूनिट रक्तदान हुआ

2024-07-12 45


चूपना. यहां गांव में शुक्रवार को नवयुवक मंडल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल प्रखंड की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसके साथ ही पौधरोपण भी किया गया। शिविर में 43 लोगों ने रक्तदान किया। गांव के संजय डांगी और श्याम डांगी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी होने लगी है। जिससे मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए चूपना नगर के नवयुवक मंडल एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अरनोद की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं की संख्या अधिक रही। संजय डांगी ने बताया कि सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधरोपण किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पुष्करलाल पाटीदार, रामनगर से वरिष्ठ सीताराम डांगी, नगर के मदन डांगी, अंकुश डांगी, विष्णु रेदास, रामगोपाल टेलर एवं डॉ. सुखराम मीना, डॉ. विनोदकुमार पांडे आदि मौजूद रहे। रक्त संग्रहण करने में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ. दिलीप खटीक, लेब सहायक इम्तियाज हुसैन, लैब सहायक कीर्तिसिंह, नर्सिंग ऑफिसर ईश्वर मेघवाल, काउंसलर संगीता मीणा, कंप्यूटर ऑपरेटर पूजा चंदेल, हेल्पर अंजू यादव, वाहन चालक नरेंद्र गुर्जर शामिल थे। शिविर समापन पर रक्तदान शिविर में पहुंचे नगर एवं आसपास के सभी रक्तवीरों, रक्तदान में सहयोग करने वाले सभी भामाशाह, स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ , ब्लड बैंक टीम का भेरूलाल डांगी व दिलखुश डांगी ने आभार व्यक्त किया।