25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा पूरे देश में आपातकाल लगाया गया था। केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि 25 जून को आधिकारिक तौर पर ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार के इस फैसले की प्रशंसा करता हूं। 25 जून के दिन जिस तरीके से लोकतंत्र की समाप्ति हुई थी उस दिन को काला दिवस, संविधान की हत्या का दिवस मनाए जाने का फैसला किया गया है। मैं खुद भी आपातकाल के दौरान जेल में रहा हूं इसलिए उन तकलीफों से भी मैं वाकिफ हूं जो लोकतंत्र सेनानियों को दी गईं।
#kctyagi #jdu #jdump #bjp #modigovernment #samvidhanhatyadiwas #emergency