गाजियाबाद जिले में परिवार नियोजन को लेकर पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं जागरूक, नसबंदी में अनुपात 469 महिला पर एक पुरूष रहा

2024-07-12 25

sterilization ratio of women much more then men : गाजियाबाद में परिवार नियोजन को लेकर महिलाएं काफी जागरूक है. इसकी पुष्टि मौजूदा वित्तीय वर्ष में मई तक के आंकड़ों से साफ होता है.मौजूदा वित्तीय वर्ष में मई तक महिला नसबंदी का लक्ष्य 493 था. जबकि इस अवधि में आठ पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य था. जिसमें 469 महिलाओं की नसबंदी सफलता पूर्वक हो चुकी है जो कि लक्ष्य का 95 प्रतिशत से अधिक है वहीं स अवधि में आठ के सापेक्ष केवल एक पुरुष ने ही नसबंदी कराई.