राजघाट बांध में नहीं आया बारिश का पानी, अब नहर को और गहरा करना पड़ रहा

2024-07-12 70

सागर. शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है, लेकिन राजघाट बांध पेयजल परियोजना के कैचमेंट एरिया को अब भी बारिश का इंतजार है। इस क्षेत्र में बारिश तो हुई है लेकिन वह इतनी नहीं हुई कि राजघाट में पानी पहुंच सके। यही वजह है कि अब नगर निगम प्रशासन को राजघाट में इंटकवेल पंपहाउस के पास नहर को और गहरा करना पड़ रहा है। यहां पर मशीन के जरिए बेवस नदी के पानी को पंपहाउस के पास लाया जा रहा है और फिर पानी की लिफ्टिंग की जा रही है। एक-दो दिन में यदि बांध में बारिश का पानी नहीं पहुंचा तो शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और भी ज्यादा डगमगा सकती है। वर्ष-2016 में भी राजघाट में 1 जुलाई के आसपास ही पानी पहुंचा था, जिसके कारण जलसंकट की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई थी।

Videos similaires