जानिए, IPS आशना चौधरी की सक्सेस स्टोरी, दो प्रयास में असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार

2024-07-12 444

अपने पहले प्रयास में आशना बुरी तरह से फेल हो गई थीं। तब वो यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) भी पास नहीं कर पाईं थीं। अपने दूसरे प्रयास में भी वो प्रीलिम्स में ढ़ाई अंकों से चूक गई थी। इसके बाद उन्होंने तैयारी की रणनीति बदली यूपीएससी क्रैक कर लिया।