भारत की पोर्ट इंडस्ट्री के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक है। केरल के विझिंजम बंदरगाह पर आधिकारिक रूप से केंद्रीय बंदगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने पहली मदर शिप का आधिकारिक रूप से स्वागत किया। इस मौके पर करण अदाणी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पर्यावरण संबंधी मंजूरी और अन्य औपचारिकताएं पूरी होते ही अदाणी ग्रुप बंदरगाह के बाकी चरणों का काम भी पूरा कर लेगा और मैं आश्वस्त हूं कि ये काम इसी साल अक्टूबर में शुरू कर दिया जाएगा।
#Vizhinjamport #KaranAdani #AdaniPortsMDKaranAdani #adanigroup #karanadanispeech