हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

2024-07-12 11

प्रतापगढ़. अरनोद पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामलें में पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई को मृतका के भाई नागेशवर ने थाना अरनोद पर रिपोर्ट दी कि उसकी बहन की शादी रामरतन निवासी नागदी के साथ हुई थी। 6 जुलाई को उसके पास फोन आया। जिस पर वह उसका भाई और माता नागदी आए जहां उसकी बहन अचेत अवस्था में पड़ी थी और उसे देखकर लग रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है। मारपीट करने के कारण मेरी बहन की मौत हो गयी। रिपोर्ट पर थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज किया जाकर मृतका के पति से पूछताछ की गई। जिसमें रामरतन ने बताया की शंका के कारण मैने उसके साथ मारपीट की थी। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
करंट से किसान व बैल की मौत
प्रतापगढ़ . ग्राम पंचायत घंटाली में मक्का की फसल में करपा लगाने के दौरान करंट लगने से किसान व बैल की मौत हो गई। सूचना के अनुसार यहां विद्युत पोल पर बिजली के तार लटके हुए थे। बिजली की लाइन चालू होने से उसके स्पर्श से किसान थावरा निनामा व बैल की मौत हो गई। इस पर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे। सूचना पर परिजन भी पहुंचे। वहीं थाना अधिकारी घंटाली को सूचना मिलने पर वे भी मौके पर पहुंचे मौका मुआयना कर जांच शुरू की। प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग की।
यह खबर भी पढ़ें
जिला स्तरीय इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर एवं बाढ़ बचाव दल का गठन
प्रतापगढ़. जिले में जिला स्तरीय इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एवं बाढ़ बचाव दल के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की ड्यूटी 15 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक के लिए तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। जिला कलक्टर एवं नियंत्रक, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा प्रतापगढ़ डॉ. अंजलि राजोरिया ने जारी आदेश में बताया कि गठित दल पर्यवेक्षक एवं प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए समस्त कार्यो का सम्पादन करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय में संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष अलग-अलग तीन पारियों में राउंड द क्लॉक में कार्य करेगा।

Videos similaires