दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा, हम शुरू से ही यह कहते आ रहे हैं की ये केस जो बीजेपी लगा रही है वो फर्जी है और वह राजनीतिक है. आज सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है उससे यह स्पष्ट हो गया है. उन्होंने कहा में बीजेपी को यह कहना चाहता हूं की कुछ अच्छे काम करो, जनता ने आपको मौका दिया है, अच्छे काम करोगे तो जनता आपको और प्यार देगी. संदीप पाठक ने कहा, पीएमएलए में जमानत मिलना बहुत कठिन होता है और जो बाकी केस जो है उसमें तो रूटीन में जमानत मिल जाती है
#BJP #Aam Aadmi Party #Rajya Sabha mp #Sandeep pathak #Special Court #ED #Supreme Court #CBI #Delhi CM #CM Kejriwal #Arvind Kejriwal