जौनपुर में लगातार उमस और गर्मी के कारण लोग काफी परेशान थे ऐसे में आज हुई तेज बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। जहां एक तरफ नगरपालिका प्रशासन द्वारा बारिश से पहले ही नगर के तमाम नदियों, नालों और झीलों की सफाई करने का दावा किया जा रहा था वही थोड़ी देर की बारिश में ही नगर की तमाम गली और मोहल्ले में जलभराव हो गया है । पानी भरने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। वहीं थोड़ी ही देर की बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है ।
#Heavy rain #Jaunpur #Uttar Pradesh #Yogi Govt #water filled in streets #relief from the heat #Rain