CG Weather : नक्सलवाद प्रभावित बस्तर में की गई मेंढक मेंढकी की शादी

2024-07-11 438

CG Weather : आषाढ़ माह बीतने को है और छत्तीसगढ़ की नदियां और खेत बारिश के लिए तरस रहे हैं। अवर्षा से सूखे जैसे हालात हैं। अच्छी बारिश के लिए अन्नदाता कर रहे हैं भगवान से प्रार्थना। नक्सली हिंसा प्रभावित बस्तर में रोचक नजारा देखने को मिला। दक्षिण बस्तर के समलूर में ग्रामीणों ने मेंढक और मेंढकी का ब्याह रचाया। शादी की सभी रस्में पूरी की गई। बाजा व मोहरी बजाकर ग्रामीणों ने नृत्य किया और अच्छी बारिश की कामना की।

Videos similaires