यूपी के वकील मुस्लिम धर्मगुरु ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर हाईकोर्ट के सीजेआई को लिखा पत्र

2024-07-11 6

मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता दिए जाने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अलीगढ़ के मुस्लिम धर्मगुरु और अधिवक्ता इफ्राहिम हुसैन ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर आभार जताया है। इफ्राहिम हुसैन ने पत्र लिखते हुए कहा कि पहले मुस्लिम समाज के लोग नशे में महिला को तलाक दे देते थे जिसके बाद उनकी पत्नी की जिंदगी खराब हो जाती थी। उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि तलाक के बाद पत्नियों की जिंदगी खराब हो जाती थी और उन्हें गुजारा भत्ता भी नहीं मिल पाता था जिससे कि वह जीवन यापन नहीं कर पाती थीं। उन्होंने मुस्लिम क्रिमिनल लॉ में क्रिमिनल एलिमेंट जोड़ने की भी मांग की है।

#supremecourt #shahbano #rajivgandhi #section125 #muslimwomen #tripletalaq

Videos similaires