Mumbai Hit And Run Case News: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी मिहिर ने जुहू बार में शराब पीने के बाद बोरीवली से मलाड के बीच में एक और जगह शराब पी थी। फिर मिहिर ने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को ड्राइविंग सीट से उठाकर खुद कार चलाने के लिए ले लिया था। वर्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पूरी क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है।