मथुरा की कोसीकला की ऑफिसर कॉलोनी के रहने वाले शक्स मंगल सिंह ने जमीन के विवाद में अपने भाई हुकुम को गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि भाइयों के बीच पैसे और जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। मंगल सिंह ने भाई को गोली मारी और फिर तमंचा लहराते हुए पुलिस चौकी आ पहुंचा। अब उसकी वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिस चौकी के बाहर खड़ा आरोपी तमंचा हाथ में लिए दिख रहा है। पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।