Delhi को पानी पहुंचाने वाली मुनक नहर टूटी, मरम्‍मत में जुटी DJB टीम

2024-07-11 489

Munak canal breaches: देश की राजधानी दिल्‍ली के लोगों के तक पानी पहुंचाने वाली प्रमुख मुनक नहर गुरुवार को टूट गई। नहर की उप-शाखा बवाना के हुनमान मंदिर के पास टूट गई जिसके बाद वहां के आस-पास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति उपन्‍न हो गई।

हालांकि दिल्‍ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने मरम्‍मत के लिए टीमें भेज दी हैं। आइए जानते हैं क्‍या इस नहर के टूटने से दिल्‍ली के लोगों को पानी की किल्‍लत झेलनी पड़ेगी? साथ ही जानिए कि दिल्‍ली के कौन से क्षेत्र हैं जहां पर वॉटर सप्‍लाई इसी नहर पर निभर्र करती है।


~HT.95~

Videos similaires