मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डॉ नरेश कुमार ने आगामी दिनों के मौसम और मानसून को लेकर कहा कि अभी कल तक मानसून नॉर्मल पोजीशन पर था। उसके कारण रेनफॉल एक्टिविटी ज्यादा हो रही थी अभी मानसून नॉर्थ में शिफ्ट हो रहा है। उसके प्रभाव से रेनफॉल एक्टिविटी है, नॉर्थ स्टेट में है वहां के लिए हमने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। खासकर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए। वेस्ट जोन में भी हेवी रेनफॉल एक्टिविटी का अनुमान है। इसके अलावा सेंट्रल इंडिया की बात करें तो वहां हेवी रेनफॉल काफी दिन तक चलती रहेगी। अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में आने वाले दो दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। दिल्ली में उमस भरी गर्मी को लेकर उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में ऐसा ही होता है जो हवाएं आती हैं उससे उमस होती है। ऐसे में रेनफॉल एक्टिविटी हो तो ठीक नहीं तो ह्यूमिडिटी लेवल हाई रहता है।
#indianmeteorogicaldepartment #imdscientist #heavyrainfall #delhiweather #delhiweathernews #delhihumidity