Delhi में AAP-Congress के गठबंधन पर Ashwini Vaishnav ने साधा निशाना

2024-07-11 4

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अराजकता फैला दी है, उनकी बेइमानी के कारण आज दिल्ली का हर निवासी त्रस्त है। दिल्ली वासियों के लिए पानी की व्यवस्था कर नहीं पाए, हमेशा शराब के ऊपर उनका फोकस रहा। उन्होंने झूठे वादे किए हैं और शराब नीति पर ध्यान केंद्रित करते हुए पर्याप्त पानी की आपूर्ति प्रदान करने में विफल रहे हैं। उनके द्वारा किए गए घोटाले में कांग्रेस पार्टी भी शामिल थी। ईडी ने अदालत में व्यापक सबूत पेश करते हुए आरोप पत्र दायर किया है। दिल्ली के लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि क्या अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस आप का 'ठगबंधन' दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए उपयुक्त है ?

#delhigovernment #aap #arvindkejriwal #aamaadmiparty #ashwinivaishnav #ed #liquorpolicy #delhinews

Videos similaires