रियांश्यामदास . ओलादन गांव की भक्त शिरोमणि मीरा बाई गौशाला में गायों की सेवा के लिए पहल करते हुए बुधवार को किसानों ने अपने खर्चे से 60 ट्रेक्टरों से जमीन की जुताईजु कर बाजरे की बुआई की। किसानों की ओर से निःशुल्क बुआई करने पर गौशाला के लाखों रुपए बच गए। गायों को हरा चारा मिल सकेगा।