गोरखपुर में निकली बुलडोजर वाली बारात..."बाबा का बुलडोजर" पर थिरके बाराती

2024-07-10 69

जिले के खजनी नगर पंचायत उनवल में एक शादी के लिए निकली बारात क्षेत्र में कौतूहल बना दी। बता दें की नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी मेहिन लाल वर्मा के सुपुत्र कृष्णा वर्मा ने अपनी शादी में मंगलवार को बुलडोजर पर परछावन कराया।बुलडोजर से जब बरात निकली तो पूरे क्षेत्र में लोगों का जमावड़ा लग गया। रास्ते में लोगों ने बुलडोजर पर बैठे दूल्हे संग सेल्फी ली। युवकों ने जमकर वीडियो बनाया।

Videos similaires