जालंधर के रहने वाले 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल यानी की सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि इससे एक साल पहले इस कपल का एक एमएमएस लीक हो गया था लेकिन इस वायरल वीडियो में कपल आपस में पिलो फाइट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सेहज अरोड़ा के नाम के आइडी से शेयर किया गया। जिसमें सेहज ने कैप्शन में “मेरी मन्नत तू” लिखा है। वहीं कपल एक तकिए पर बैठे हैं और दिल के आकार के तकिए से फाइट करते नजर आ रहे हैं। सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर को पंजाब में अपने इनोवेटिव कुल्हड़ पिज्जा के लिए जाना जाता है।