UP Rainfall: उत्तर प्रदेश में मॉनसून के सक्रिय होते ही तराई के इलाकों में बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो गई है. पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शारदा और घाघरा नदी उफान पर है. पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में तो कई गांवों का संपर्क ही टूट गया है. बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बुधवार को प्रभावित इलाकों का दौरान करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12.30 बजे पीलीभीत पहुंचेंगे.