कोटा विश्वविद्यालय की ओर से 40 दिन गुजर जाने के बाद भी बीए, बीएससी व बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। जबकि 12 जुलाई से पीटीईटी की काउंसलिंग शुरू होने वाली है। स्टूडेंट्स का कहना है कि तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से वे काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। काउंसलिंग में कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। वहां तृतीय वर्ष की मार्कशीट मांगी जाएगी। तृतीय वर्ष में करीब 80 हजार स्टूडेंट्स हैं। वे कोटा विवि प्रशासन से जल्ट परिणाम जारी करवाने की मांग कर रहे हैं।