बीजेपी ने हरियाणा में मोहन लाल को सौंपी कमान, नड्डा से की भेंट

2024-07-10 29

नई दिल्ली। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है। राई से विधायक और ब्राम्हण चेहरे मोहन लाल बडौली पर पार्टी ने दांव खेला है। जिम्मेदारी मिलने के बाद मोहनलाल ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से भेंट की।


हालिया लोकसभा चुनाव में सोनीपत से 21,816 हजार वोटों से मोहनलाल चुनाव हार गए थे। हारने पर पार्टी के कुछ नेताओं पर भीतरघात के आरोप भी लगाए थे। 1989 से संघ कार्यकर्ता रहे, फिर बीजेपी में आए। मोहनलाल ने 2019 में पहली बार राई सीट पर बीजेपी का खाता खोला था

Videos similaires