Uttarakhand के Chamoli में भीषण Landslide होने से Joshimath-Badrinath Highway को किया गया बंद

2024-07-10 18

मानसून के चलते उत्तराखंड में लगातार भीषण बारिश हो रही है जिसके चलते कई इलाकों में लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले के पाताल गंगा इलाके में भीषण लैंड स्लाइड होने हड़कंप मच गया. वीडियो में देखा जा सकता है पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर भरभराकर नीचे गिर जाता है वहीं पहाड़ टूटने के बाद उसका मलबा सड़क पर आ गया और इसी वजह से जोशीमठ- बद्रीनाथ हाईवे तत्काल बंद कर दिया गया है. हालांकि अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

#Mountain Collapsed in Uttarakhand #landslide in chamoli #Chamoli news #Chamoli latest news #Landslide in Chamoli #Joshimath Badrinath highway closed #Chamoli #landslide in chamoli #Uttarakhand