Sanjay Raut ने Mumbai Hit and Run केस के आरोपी के पिता पर Underworld Gang के साथ संबंध का लगाया आरोप

2024-07-10 0

मुंबई के हिट एंड रन केस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। यह कोई आम मामला नहीं है। आप आरोपी के पिता का आपराधिक रिकॉर्ड देख सकते हैं। मुंबई पुलिस को अब अंडरवर्ल्ड गिरोह के साथ उसके संबंधों की जांच करनी चाहिए, और वह अपनी संपत्ति और इतनी महंगी कारों का खर्च कैसे उठा पा रहा है। वह सीएम का करीबी सहयोगी कैसे बन गया, इसका भी खुलासा होना चाहिए। मैं मुंबई पुलिस कमिश्नर को आवाहन करता हूं कि उनका रिकॉर्ड सामने लाए। संजय राउत ने कहा, आरोपी नशे में था, और यह बात उसके मेडिकल रिकॉर्ड में न आए, इसलिए उसको 3 दिन तक फरार किया गया उसको छुपाया गया। जिस तरह से उसने नशे में एक निर्दोष महिला को कुचलकर मार डाला, वह अमानवीय है। ऐसे लोगों को जेल से रिहा नहीं किया जाना चाहिए।

#Mumbai Hit and Run Case #Sanjay Raut #Underworld Gang #Mumbai Police Commissioner #Eknath Shinde

Videos similaires