जब महिला रेलवे ट्रैक पर कूंदी तो ट्रेन को पीछे हटना पड़ा, जानिए क्यो?

2024-07-09 44

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र के भूतेश्वर रेलवे फाटक पर सोमवार को एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की रफ्तार धीमी थी लेकिन ब्रेक लगाते-लगाते महिला इंजन के नीचे पहुंच गई। महिला को धक्का लगा तो वह बेहोश हो गई लेकिन वह इंजन के नीचे सुरक्षित थी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने ट्रेन के चालक को महिला नीचे होने की जानकारी दी। चालक ने भी सूझबूझ दिखाई और धीरे-धीरे ट्रेन को रिवर्स कर महिला की जान बचा ली। जब महिला इंजन के नीचे से बाहर आई तो लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालात ठीक बताई जा रही है। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि महिला बामनखेड़ी निवासी बताई जा रही है, जिसने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस ने अभी महिला के बयान नहीं लिए हैं।

Videos similaires