बंगाल में लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका आरोप TMC विधायक के करीबी पर लगा है। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, बंगाल में ऐसी कितनी घटनाये हुई हैं, परंतु ये जो वीडियो है मैंने इसको देखा है इस प्रकार के गंभीर अपराध के श्रेणी में आता है। ममता जी को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए।
#Bengal #WestBengal #MamtaBannerjee #TMC #FagganSinghKulaste