व्यापारी Harjinder Singh ने कहा, ‘बजट में MSME पर ध्यान दे सरकार’

2024-07-09 5

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को देश का पूर्णकालिक बजट पेश करेंगी। इसको लेकर अलग अलग सेक्टर्स के लोगों में बजट को लेकर उम्मीदें हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के सदस्य हरजिंदर सिंह ने कहा कि इकोनॉमिकल एडवांसमेंट अगर करना है और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना है तो हमें कन्सम्पशन बढ़ाना है वो तभी होगा जब लोगों के पास पैसा हो अब इसके लिए टैक्स में बदलाव होना चाहिए जिससे लोग खर्चा करें। एमएसएमई सेक्टर पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। अभी भी 100 प्रतिशत कोलेट्रल फ्री लोन नहीं है, एमएसएमई बहुत परेशान हैं। इंटरेस्ट सब्सिडी एमएसएमई को मिलना जरूरी है।

#unionbudget2024 #financeminister #nirmalasitharaman #budgetexpectations #incometax #traders

Videos similaires