USA के New York में Modi 3.0 के जश्न में शामिल हुए अलग अलग धर्मों के प्रतिनिधि

2024-07-09 42

भारत में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से पूरी दुनिया के भारतवंशियों में जबरदस्त उत्साह है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा हाथ में थामकर पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत के उत्थान और प्रगति का जश्न मनाया। इस दौरान भारतवंशियों ने टाइम्स स्क्वायर पर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। अमेरिकी संगठन TUFF इंडिया ने न्यूयॉर्क में एक राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जहां अलग अलग धर्मों के नेताओं ने मोदी सरकार 3.0 को लेकर चर्चा की। टाइम्स स्क्वायर पर आयोजित जश्न में हिस्सा लेने वाले न्यूयॉर्क के स्थानीय निवासी दलजीत ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक विश्व शक्ति बन गया है। उन्होंने हम सभी को एकजुट किया है। इसके अलावा मोहम्मद फारुकी ने कहा कि आज हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का जश्न मना रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम आने वाले वर्षों में दुनिया की महाशक्तियों में शामिल होंगे। मैं भारत में पैदा होने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। तिब्बत सेंटर के निदेशक निकोलस ग्रीनलैंड ने कहा कि मैं भारत से प्यार करता हूं और पीएम मोदी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।

#Timessquare #newyork #unitedstatesofamerica #indiancommunity #modigovernment #pmnarendramodi #modi3.0 #imf #tuffindia

Videos similaires