Tarun Chugh ने कहा, Bengal को Mamata Banerjee ने तालिबानी व्यवस्था के सहारे छोड़ दिया है

2024-07-09 6

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के ऑफिस में एक महिला की पिटाई पर बीजेपी के नेता तरुण चुघ ने कहा, यह घोर निंदनीय और कष्टदायक है की बंगाल को ममता बनर्जी ने तालिबानी व्यवस्था के सहारे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, बंगाल के अंदर लगातार टीएमसी के नेता देश की न्याय व्यवस्था को धक्का देकर वहां कंगारू कोर्ट चला रहे हैं और बंगाल के अंदर चाहे वह नॉर्थ 24 परगना की कामरावती की घटनाएं हो या संदेशखाली की घटना हो, बंगाल में ऐसी कई घटनाएं देखी जा रही है. जो बताती है कि ममता बनर्जी ने बंगाल को तालिबानी शासन व्यवस्था के हाथ छोड़ दिया है और तालिबानी कानूनों के तहत कंगारू कोर्ट लगाकर टीएमसी के नेता वहां पर अमानवीय अत्याचार कर रहे हैं.

#TarunChugh #MamataBanerjee #TMC #Bengal

Videos similaires