जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना पर हुए हमले पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, जब से वह प्रधानमंत्री बने हैं तब से हिंदुस्तान में उनके पैर नहीं टिके हैं, कभी इटली और कभी रूस में जाते हैं । प्रधानमंत्री शपथ ले रहे थे उसी वक्त जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था अमित शाह देश को गुमराह कर रहे हैं। अगर आपने अमित शाह का बयान देखा होगा कि जम्मू कश्मीर पूरी तरीके से शांत है सब कुछ कंट्रोल में है यह एक गृह मंत्री का बयान है। डिफेंस मिनिस्टर का बयान है लेकिन जब से ये सरकार 10 साल से बनी है, खास करके 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर की स्थिति बिगड़ती जा रही है यह सच है । कितने जवान शहीद हो गए उस बारे में हमें जानकारी दीजिए सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए हैं इस सरकार के कार्यकाल में । कल का हमला भी बहुत ही खतरनाक है दुखद है ।हमारे जवान शहीद हुए उसमें एक जवान महाराष्ट्र के अकोला से थे। पुलवामा में जो हमला हुआ उसके पीछे क्या साजिश थी, अब तक बाहर नहीं आया और तब से निरंतर हमले जारी है। तो यह जिम्मेदारी किसकी है? यह जिम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री देश के गृह मंत्री और देश के रक्षा मंत्री की है। लेकिन जम्मू कश्मीर, मणिपुर यह दो राज्य ऐसे हैं, यह लोग मानते हैं कि यह भारत का हिस्सा नहीं है । राहुल गांधी मणिपुर में गए जम्मू कश्मीर की हालत उससे बेहतर नहीं है ।
#sanjayraut #pmmodirussiavisit #pmmodi