कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार रायबरेली पहुंचे हैं। वह 18वीं लोकसभा में रायबरेली से सांसद चुने गए हैं। सांसद चुने जाने के बाद रायबरेली में यह उनकी पहली यात्रा है। रायबरेली पहुंचते ही राहुल गांधी ने बछरावां स्थित चुरुवा मंदिर में पूजा अर्चना की. हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वह जिला प्रशासन के साथ बैठक भी कर सकते हैं। इस दौरान वह अपने क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं की जानकारी लेंगे।
#rahulgandhi #congress #indianpolitician #indialliance #latestnews #raibareli