- चार टे्रक्टर-ट्रॉली सहित माफिया लिए हिरासत में
धौलपुर. आगरा-मुंबई हाइवे-44 पर पुलिस और बजरी माफिया आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई। पुलिस और बजरी माफिया के बीच झड़प के बाद पुलिस ने बजरी से भरे 4 ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त करने के साथ कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आगरा-मुंबई हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया।
सदर थाना पुलिस हाइवे पर बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने चंबल बजरी को रोकने के लिए लगातार पुलिस को निर्देश दिए है। जिसके चलते पुलिस सख्ती कर रही है। नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली पर आए कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 4 बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। कुछ माफिया को भी हिरासत में लिया है। पुलिस और माफिया के बीच हुई झड़प के दौरान लंबा जाम लग गया।