Shehzad Poonawalla ने कहा, ''तालिबानी मुझे चाहिए' यह TMC का मतलब बन चुका है'

2024-07-09 27

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बैरकपुर के कमरहाटी में एक महिला की बेरहमी से पिटाई के वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में एक और तालिबानी वीडियो सामने आया है इस बार चोपड़ा के बाद यह वीडियो बैरकपुर से आया है जिसमे दिखाई दे रहा है कि एक महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है एक ऐसे व्यक्ति के द्वारा जो तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का बहुत करीबी है। 'तालिबानी मुझे चाहिए' यह टीएमसी का मतलब बन चुका है। उन्होंने कहा टीएमसी के नेता ऐसी घटना का बचाव भी करते हैं, पहले भी चोपड़ा वाली घटना का किया, संदेशखाली में जो हुआ उसका भी बचाव किया। आज ममता दीदी की सरकार में मां माटी मानुष नहीं है केवल बलात्कारी बचाओ, भ्रष्ट्राचारी बचाओ और बम ब्लास्ट करने वालों को बचाओ की सरकार बन चुकी है । शहजाद पूनावाला ने कहा, जो महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत बोलते हैं, कुछ लोग मणिपुर पहुंच जाते हैं। क्या राहुल गांधी वहां जाएंगे क्या? क्या वो इस महिला से मिलेंगे?

#shehzadpoonawalla #bjp #tmc #sandeshkhalicase