जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर गोलीबारी और फिर ग्रेनेड से अटैक किया। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए, जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं। इस मामले पर जम्मू कश्मीर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर के अंदर कायराना हमला किया है। इन कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में जंगल के बीच से गुजरते हुए सेना के वाहन को रात के अंधेरे में निशाना बनाया है। इस आतंकी हमले में हमारे जांबाज वीरों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है। पूरा देश अपने वीरों के बलिदान को नमन करता है। कायर पाकिस्तानी जिन्होंने छिपकर पीठ पर वार किया है इनको इस दुस्साहस की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
#Jammu and Kashmir Kathua #Jammu Kashmir Terrorists Attack #Kathua Terrorists Attack #Bilwar Tehsil #terrorists army vehicle #attack #Jammu #kathuaterror #attack #jammu #terroristattack #kathua terrorist attack #Jammu and Kashmir