प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस के अपने दो दिवसीय दौरे के तहत मॉस्को पहुंच गए। यहां वे भारत और रूस के बीच होने वाले 22वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा भारत-रूस के संबंधों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी के मॉस्को पहुंचने के बाद रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों की ओर से उनका जबरदस्त गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
#pmmodirussiavisit #russia #india #indiarussiarelations #indiarussiatrade #pmmodirussia #vladimirputin #s400 #america #china