बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पूर्णिया के रुपौली उप चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन जनसंपर्क अभियान के दौरान भवानीपुर के मां भवन देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, सुशासन और कुशासन की लड़ाई चल रही है और जिन लोगों ने बिहारी शब्द को बदनाम किया है । बिहार के मान सम्मान को खत्म किया है बिहार को भ्रष्टाचार से बर्बाद किया ऐसी मानसिकता को जवाब देने का सही समय आ गया है। आरजेडी के लोग हमेशा अपराध और भ्रष्टाचार को पोषित करते हैं, जबकि एनडीए गठबंधन सुशासन की लड़ाई लड़ता है। उन्होंने कहा कि रुपौली में एनडीए का उम्मीदवार जीतेगा और जब एनडीए का उम्मीदवार जीतेगा तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और रुपौली में विकास होगा ।
#RJD #VijayKumarSingh #NDAalliance #NDAinRupauli #Bihar #BiharPolitics #BJP #IndiAlliance