Anand Dubey ने Mumbai के Worli में हिट एंड रन केस के आरोपी Mihir Shah को बचाने का लगाया आरोप

2024-07-08 5

मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस मामले पर शिवसेना ( यूबीटी ) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, 7 जुलाई को मुंबई के वर्ली इलाके में सुबह- सुबह कार एक्सीडेंट में एक महिला की मृत्यु कर दी गई करीब 30 घंटे बीत चुके हैं. जो मुख्य आरोपी है जिसका नाम मिहिर शाह है उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. लिपा पोती करने के लिए मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया गया है. उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है जो कह रहा था में गाड़ी चला रहा था. जबकि सीसीटीवी फुटेज में मिहिर शाह गाड़ी चलते हुए दिख रहा था. उन्होंने पूछा कौन लोग हैं जो मिहिर शाह को बचा रहे हैं? 6 से ज्यादा पुलिस की टीमें उसे ढूंढने में लगी हैं और ऐसे शहर में एक आरोपी नहीं मिल रहा है.
#AnandDubey #MihirShah #HitandRunCase #Mumbai #BMWAccident #CarAccident #Shivsena