वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश करेंगी। पहले बजट को लेकर सर्राफा व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। बजट से उम्मीदें लगाए लोगों का कहना है कि करदाताओं को रिटायरमेंट के बाद सम्मान मिलना चाहिए। सर्राफा कारोबारियों की बात करें तो सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि टैक्स में कुछ राहत मिल जाए तो कस्टमर ज्यादा सोना खरीद पाएंगे। साथ ही एक समय सीमा के बाद करदाताओं को भी रिटायरमेंट के बाद सम्मान राशि मिलनी चाहिए।