बीच सड़क बाइक ने ली ‘जलसमाधि’, 39 सेकंड का वीडियो वायरल

2024-07-08 3,302

मेरठ में लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच एक बाइक के सड़क में पूरी तरह समा जाने की का वीडियो सामने आया है। 39 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोग एक बाइक को गढ्ढे से निकालते दिखाई दे रहे हैं। यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘जनपद मेरठ में आदित्यनाथ के विकास और भ्रष्टाचार को देखकर आहत हुई 'बाइक' ने जलसमाधि लेने की कोशिश की”।

Videos similaires