श्री हरगोबिंदपुर के गांव विठवाँ में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां चलने के कारण एक गुट के बलजीत सिंह और शमशेर सिंह दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। वहीं दूसरे गुट के करीब पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अमृतसर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल श्री हरगोबिंदपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं बटाला सिविल अस्पताल के डॉक्टर एकमजीत सिंह ने बताया कि उनके पास गांव विठवाँ से दो मृत व्यक्ति और दो घायल आए हैं। लगता है कि इन चारों को गोलियां लगी है। बाकी जांच के बाद पता लगेगा कि मौत का कारण क्या है।
#GangWar #GunCrime #Gurudaspur #Punjab #BulleFire #Firing