तूफानी हवाओं के साथ बारिश में गड़बड़ाया विद्युत तंत्र, दर्जनों पोल-ट्रांसफार्मर गिरने से अंधेरे में रहा शहर

2024-07-07 281

हिण्डौनसिटी. क्षेत्र में शनिवार रात को आंधी के साथ हुई बारिश में विद्युत तंत्र चरमरा गया। जल भराव के बीच तेज हवा के झोंकों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर गिर गए। वहीं पेड़ों के टूटकर गिरने से विद्युत लाइनें टूट गई। इससे शहर में शनिवार रात से रविवार दोपहर तक बिजली गुल रही। इससे विद्युत निगम सूत्रों को अनुुसार पोल टूटने से ट्रांसफार्मरों के गिरने से निगम को 10-12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Videos similaires