Watch Video: आकाश में बादलों का लंगर, तापमान में आई गिरावट

2024-07-07 32

स्वर्णनगरी जैसलमेर में मानसून की बरसात का इंतजार कर रहे लोगों के लिए रविवार का दिन गर्मी के लिहाज से थोड़ा राहतदायी रहा। दिनभर आकाश में बादलों के लंगर डाले रखने और हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से अवश्य निजात मिली। हालांकि बारिश की एक बूंद के भी नहीं गिरने से उनकी निराशा बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार को 40.2 डिग्री था।

Videos similaires